
01 नवम्बर 2021 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन सभी मतदान केन्द्रों में किया जाना है, 01 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक दावा आपत्ति प्राप्त किए जाएगें, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2022 को किया जाएगा
जशपुरनगर 16 अगस्त 2021/ भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 01 जनवरी 2022 की पूर्व तैयारी एवं मतदाता सूची अद्यतन करने के संबंध में सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एवं मास्टर ट्रेनरों का आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर ने कहा कि निर्वाचक नामावली किसी भी निर्वाचन प्रक्रिया की नींव होती है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रशिक्षण को गंभीरता से ले साथ ही निर्वाचक नामावली से संबंधित नियमों का गहनता से अध्ययन करें तथा उनका पालन करें।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा बताया गया कि दिनांक 01 नवम्बर 2021 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन ईआरओ, एईआरओ, कार्यालय एवं सभी मतदान केन्द्रों में किया जाना है। तथा दिनांक 01 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक दावा आपत्ति प्राप्त किए जाएगें एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2022 को किया जाएगा। प्रशिक्षण में फार्म 06,07,08, 08क भरे जाने तथा इआरओनेट के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही दिनांक 19 अगस्त 2021 से 28 अगस्त 2021 के मध्य विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण बीएलओ, सुपरवाईजर का आयोजित किए जाने के निर्देश दिए है।
निर्वाचक नामावली के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर ने कहा कि नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वार्डों की संख्या में विस्तार हुआ हैं। इसके लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली वार्डवार तैयार तथा पुनरक्षित कराया जाना है। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करते समय यह ध्यान रखे कि किसी मतदाता का नाम एक वार्ड में दो स्थान में दर्ज न हो। ग्राम पंचायतों के मतदाताओं के नाम नगरीय क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में दर्ज न हो। उन्होने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रकाशन कर उसके संबंध में दावा आपत्ति प्राप्त करने के पश्चात् फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली को अंतिम रूप दिया जाएगा।












