फोन पर बात करना पड़ेगा महंगा! जियो, एयरटेल और VI के प्लान्स होंगे महंगे, 20% तक बढ़ेगी कीमत

देश में प्राइवेट सेक्टर की टॉप तीन टेलीकॉम ऑपरेशन चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही से एक बार फिर टेरिफ प्लान में बढ़ोतरी कर सकती है। मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। इसमें यह भी कहा गया है कि वित्त वर्ष 2022-23 में इन कंपनियों की आय 20-25 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।

कोर सेक्टर के आंकड़े: वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल माह में कोर सेक्टर में ग्रोथ 8.4 फीसदी रही। अप्रैल 2022 में कोयला, बिजली, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, सीमेंट और प्राकृतिक गैस उद्योगों का उत्पादन पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में बढ़ा है। आपको बता दें कि कोर सेक्टर में आठ प्रमुख क्षेत्र – कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली हैं।

आंकड़ों से पहले बाजार का मूड: जीडीपी के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से भी बाजार की धारणा पर असर पड़ा। इसका नतीजा ये हुआ कि शेयर बाजारों में तीन दिनों से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लग गया।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 359.33 अंक यानी 0.64 प्रतिशत गिरकर 55,566.41 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 556.6 अंक तक लुढ़क गया था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 76.85 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,584.55 अंक पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button