
दिनेश दुबे@आप की आवाज़
9425523689
फ्रंटलाइन वर्कर पत्रकारों का हुआ गाँधी भवन में टीकाकरण
बेमेतरा — बेमेतरा में राज्य सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश पर बेमेतरा सिटी प्रेस क्लब के तत्वाधान में वैक्सीनेशन का कार्य फ्रंटलाइन वर्कर पत्रकार एवं उनके परिवार के सदस्यों का टीकाकरण गुरुवार को स्थानीय गांधी भवन में किया गया
वैक्सीनेशन केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ विभा बर्मन ने बतलाया कि शासन के आदेशानुसार स्थानीय पत्रकार एव उनके परिवार के सदस्यों का टीकाकरण किया गया है निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 बजे टीका करण का कार्य प्रारंभ हुवा ।
टीका करण स्थल का बेमेतरा एसडीएम दुर्गेश वर्मा अवलोकन कर स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारियों को अधिक से अधिक टीकाकरण करने के निर्देश दिए सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश दुबे पुरोहित ने बतलाया कि राज्य सरकार के द्वारा पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करने के बाद बेमेतरा के सिटी प्रेस क्लब के सभी पत्रकार एव उनके पारिवारिक सदस्यों का टीकाकरण किया गया जिसमें सीएमएचओ डॉ एसके शर्मा एवँ नगर पालिक के सीएमओ होरी सिंह ठाकुर का भरपूर सहयोग रहा प्रेस क्लब के तत्वाधान में आयोजित वेक्सिनेशन के अवसर पर पत्रकार अनिल त्रिपाठी ,अरविंद गोस्वामी, आमीन पप्पू रवानी, आनंद साहु संपादक प्रसून शुक्ला,सुजीत शर्मा, किशोर तिवारी एव स्वस्थ्य विभाग के असिस्टेंट गौरव साहू , स्टॉफ नर्स ज्योति साहू,स्टॉप नर्स ज्योति वर्मा,वार्ड बॉय गौकरण साहू ,वेक्सिनेशन वेरी फायर,घारेन्द्र सिंह वर्मा उपस्थित रहे ।