
फ्री मेडिकल चेकअप कैंप में जांचा गया मानिकपुर नारायणी संस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के 250 ड्राइवरों का स्वास्थ्य
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सभी चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी।

दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा | मानिकपुर एस ई सी एल के नारायणी संस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के स्टाफ और ड्राइवरों का आज मेडिकल चेक अप कंपनी के मैनेजर मोहंती के द्वारा कराया गया।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और प्रयास यूथ फाउंडेशन की ओर से फ्री मेडिकल चेक अप कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 250 ड्राइवरों का आंख,टीवी,HIV, बीपी,सुगर का चेकअप किया गया। जिसमें कंपनी के मैनेजर से लेकर स्टाफ का भी चेकअप किया गया। डॉक्टरों की टीम और प्रयास यूथ फाउंडेशन के द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित सलाह दी। उन्होंने कंपनी स्टॉप और ड्राइवरों को बताया कि अचानक मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए वह कैसे स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने इस मौसम में खान-पान का भी विशेष ध्यान रखने की सलाह दी।

इस अवसर पर नारायणी संस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर मोहंती व सभी स्टाफ उपस्थित रहे।