
बंदी को लेकर के बगीचा थाना में हुई शांति समिति की बैठक ….. सभी दुकाने रहेगी बंद
जशपुर जिला अंतर्गत थाना बगीचा में थाना प्रभारी एवं तहसीलदार के द्वारा बगीचा नगर के व्यापारियों एवं नगर वासियों के साथ शांति समिति की बैठक की गई। थाना प्रभारी एवं तहसीलदार ने नगरवासियों एवं व्यापारियों से आग्रह किया कि कल दिनांक 10 अप्रैल 2023 को जो विश्व हिंदू परिषद के आग्रह पर नगगबंदी का आह्वान किया गया है उस बंदी को शांतिपूर्ण ढंग से करें, किसी प्रकार की उपद्रव ना हो इस बात का ध्यान रखें और अफवाहों से दूर रहे। व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने आग्रह किया है कि सभी व्यापारी बंधु शांतिपूर्ण ढंग से अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद रखें।
आपको बता दें कि बेमेतरा जिले में दो समुदाय के बीच हुए हिंसक झड़प में 23 वर्षीय हिंदू युवक की मौत के बाद गुस्साए विश्व हिंदू परिषद ने प्रदेश के साथ प्रदेश के सभी जिलों को दिनांक 10 अप्रैल 2023 सोमवार को बन्द करने का आह्वान किया है।