

घरघोड़ा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत घरघोड़ा के वार्ड 9 में बगमुड़ा तालाब के पास संदिग्ध हालात में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । मृत शरीर देख कर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई , मौके पर उपस्थित लोगों ने घरघोड़ा थाना प्रभारी की सूचना दी गई । सूचना पर थाना प्रभारी शरद चंद्रा अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुँच गए । मृत शरीर का शव पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है । प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक का नाम सुनील तिग्गा पिता रेमिश तिग्गा 33 साल निवासी ग्राम कोटिया थाना नारायणपुर जशपुर जिसकी एसएफ में तरंदुल जिला कांकेर में पोस्टिंग थी घटना स्थल पर 3 बच्चों ने देखा बताया गया कि मृतक तालाब के पास घर की आंट में आकर बैठा था और मृतक ने मिर्गी बीमारी के लक्षण जैसा प्रतिक्रिया थी बाकी खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी