
जिला कांग्रेस भवन में उत्साह से मनाया गया छत्तीसगढ़ का पारंपरिक वर्ष का प्रथम तिहार हरेली

रायगढ़। 17 जुलाई
जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी व महापौर जानकी काटजू जी की गरिमामयी उपस्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम तिहार हरेली उपस्थित कांग्रेसजनों ने बड़े उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया । जिसमें जिला कांग्रेस भवन में पूजा अर्चना कर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने इस त्यौहार के विषय मे बताते हुए कहा भारत को उत्सवों और त्योहारो का देश कहा जाता है. और ये तो एक दम साफ है कि उत्सव समृद्धि के साथ ही आता है. ऐसे में ये त्योहार हमारे आर्थिक, बौद्धिक और सास्कृतिक समृद्धि के प्रतीक भी हैं. यहां ये भी याद रखा जाना चाहिये कि भारतीय त्योहार पौराणिक, धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं के साथ- साथ प्रकृति, ऋतुओं और जीवन शैली से भी जुड़े होते हैं. ऐसा ही एक पर्व है हरेली तिहार जो खास तौर पर छत्तीसगढ़ में ही मनाया जाता है. यहां हरेली को पहला त्योहार कहा जाता है. हर साल हरेली सावन मास की अमावस्या को मनाया जाता है. ये छत्तीसगढ़ी जीवन शैली और प्रकृति से जुड़ा हुआ है.।हमारे छत्तीसगढ़ के कृषक इस त्योहार में कृषि यंत्रों व गाय बैल की भी पूजा करते है।
इस त्योहार में विशेष रूप से गेड़ी चलाने की भी परंपरा है अतएव माननीया महापौर जानकी काटजू शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के साथ अन्य कांग्रेस जनों ने गेड़ी पर चलकर हरेली उत्सव का जश्न मनाया वहीं नारियल फेंक प्रतियोगिता भी हुई जिसमे पार्षद संजय चौहान प्रथम रहे।
आज के इस हरेली कार्यक्रम में मुख्य रूप से
दीपक पाण्डेय,प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव, संतोष बोहिदार, उपेंद्र सिंह, शक़ील अहमद, नारायण घोरे,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठेठवार,रत्थु जायसवाल, राकेश पाण्डेय,संजय चौहान,श्यामलाल साहू,वसीम खान,संतोष बोहिदार,वकील अहमद ,यशोदा कश्यप ,वीनू बेगम,मेघा सारथी,वीरू गुप्ता,संतोष कुम्हार,सोनू पुरोहित,गुड्डू सिंह,अरविंद साहू,नरेंद्र जुनेजा,सत्यप्रकाश शर्मा,दुष्यंत देवांगन,ओम काटजू,श्यामलाल सारथी राहुल सिंह सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।