जशपुर 21 मई 2021 जशपुर कलेक्टर महादेव कांवरे ने आज आदेश जारी किया है जिसमें लिखा हुआ है कि बगीचा कि नहीं एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी होंगी । वही बगीचा के पूर्व एसडीएम सुश्री ज्योति बबली को कुजूर जशपुर एसडीएम का पदभार दिया गया है।