
किसानों ने छत्तीसगढ़ शासन जिला प्रशासन और कलेक्टर श्री महादेव कावरे को धन्यवाद दिया
जशपुरनगर 11 मई 2021/ जशपुर जिले के अधिकांश विषेष पिछड़ी जनजाति के कोरवा किसान दूरस्थ अंचलों के गांव में निवास करते हैं और खेती बाड़ी ही उनकी आय का मुख्य स्रोत है । जिला प्रशासन और कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में खनिज न्याय निधि मद से बगीचा विकास खंड के अम्बाटोली भितघरा के लगभग 20 किसानों को 34 लाख 40 हजार की लागत से किसानों के खेतों में नलकूप खनन किया । किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए और जिला प्रशासन कलेक्टर श्री महादेव कावरे को धन्यवाद देते हुए कहा कि शासन द्वारा उनके खेतों में नलकूप खनन से खेती बाड़ी के लिए पर्याप्त पानी की सुविधा हो गई । और वे फसल भी लेने लगे हैं ।साथ ही साग सब्जी उत्पादन और अन्य फसलों से अतिरिक्त आय भी हो रहा है । जिला प्रशासन द्वारा भितघरा गांव के विशेष पिछड़ी जनजाति किसान कोरवा आदिवासी लाभान्वित हितग्राहियों में धनभान राम, सुखेराम , मनमथु , टंगरा , मंगली बाई , नैसारक , रामधनी , विभूनाथ, सुमित्रा बाई ,रामकुवर कनरक, बजरंग सुन्दर साय ,घुरन घमरू चम्पा ,चरहू, खिरल अकलू शामिल हैं। किसानों ने छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि खनिज न्याय निधि का उपयोग दूरस्थ अंचल के किसानों के लिए कारगर कदम है।