
जशपुरनगर 20 मई 2021/कलेक्टर जशपुर श्री महादेव कावरे ने 19 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा का निरीक्षण कर लोगों की समस्या को देखते हुए आईसीयू बेड का प्रस्ताव भेजने के निर्देश बीएमओ डॉक्टर दुबे को दिए हैं. विदित हो कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने विगत दिवस वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत से बगीचा में आईसीयू बेड का प्रस्ताव दिया था जिस पर माननीय मंत्री जी ने घोषणा भी की थी। कलेक्टर ने बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध हाल में चार बेड के लिए प्रस्ताव तत्काल भेजने के लिए कहा है। ताकि कोरोना मरीजों को इसका लाभ मिल सके