
बजट को कांग्रेस ने बताया कल्याणकारी, भाजपा ने कहा बेरोजगारों से खिलवाड़
बजट पर कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने रखी अलग-अलग राय
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने अपने कार्यकाल का तीसरा बजट प्रस्तुत किया। बजट पर भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट को ऐतिहासिक एवं गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को पूरा करने वाला बताया है। वही, भाजपा नेताओं ने इस बजट को अत्यंत निराशाजनक एवं युवाओं के साथ धोखा करने का आरोप प्रदेश सरकार पर लगाया है।
ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुरूदयाल यादव ने कहा कि राज्य का बजट हर वर्ग के लिए बेहतर है। किसानों से किया गया वादा सरकार ने पूरा किया है। अंग्रेजी स्कूल, आईटीआई, तहसील और एसडीएम कार्यालय के साथ-साथ गांव व शहर के विकास के लिए सड़को, पुल पुलिया, जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए बेहतर प्रावधान किए गए है। बजट में युवाओं को रोजगार दिलाने प्रावधान किए गए है। इससे हर वर्ग को लाभ होगा।
महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमति सुलोचना यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार का बजट निराशाजनक है। किसानों, बेरोजगारों के साथ यह छलावा करने वाला है। आम जनता के लिए कहीं कोई विशेष बात नहीं है।
भाजपा नेता सहदेव जोशी ने कहा कि यह बजट अत्यंत ही निराशाजनक है। इसमें किसानों, युवाओ, तथा समाज के किसी भी तबके के लिए उल्लेखनीय प्रावधान नहीं किया गया है।
कालेज जनभागीदारी अध्यक्ष मृत्युजंय पाण्डेय ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते राजस्व में कमी आने के बावजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक जनहितकारी बजट प्रस्तुत किया है जो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने वाला बजट है।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि यह बजट राज्य के विकास को पिछे ले जाने वाला है। इसमें युवा, किसान, महिलाओं, किसी का ध्यान नहीं दिया गया है।
कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव अजय ताम्रकार ने कहा कि भूपेश सरकार का बजट सर्वहितकारी है। इसमें ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाते हुए कई प्रावधान किये गये है। बजट गांव, गरीब, किसानों को समर्पित है। इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, पत्रकारों के लिए दुर्घटना बीमा, स्वच्छता दीदियों का मानदेय 6 हजार रूपये किया।
जोगी कांग्रेस प्रदेश सचिव व छात्र नेता सुशील बंजारे ने कहा कि छ.ग. सरकार द्वारा पेश किया गया बजट निराशाजनक है। कांग्रेस द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए, वादे जैसे शराबबंदी, युवाओं को रोजगार, संविदा कर्मचारियों का नियमितिकरण, अन्य कर्मचारियों से किए गए वादों को पूरा करने के संबंध में बजट में कोई प्रावधान व जिक्र नहीं किया गया है।
कांग्रेस जिला महामंत्री अमर मिश्रा ने कहा कि सरकार का यह बजट सभी वर्गो को ध्यान में रखकर बनाया गया है। स्वच्छता दीदियों का मानदेय बढ़ाया गया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, और रोजगार के समुचित विकास की बात बजट में की है।
कांग्रेस जिला सचिव
सतीष पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा प्रस्तुत आम बजट छत्तीसगढ़ के विकास को रफ्तार देगी। इसमें शिक्षा, स्वास्थ, पानी, बिजली, सड़क जो आम जनों की आश्यकता को महत्व दिया गया है।
भाजपा नेता व पूर्व पार्षद पारस ताम्रकार ने कहा कि यह बजट अब तक सबसे निराशाजनक बजट और युवाओं को हतोत्साहित करने वाला है। छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन बजट में बेरोजगारी भत्ता देने का जिक्र नहीं है।