बजरंग अग्रवाल पुनः बने श्री अग्रसेन जनकल्याण ट्रस्ट के अध्यक्षराजेश घनसू समेत पांच ट्रस्टी हुए मनोनित

खरसिया। श्री अग्रसेन जन कल्याण ट्रस्ट खरसिया ट्रस्टियों की आवश्यक बैठक दिनांक 25.12.2021 को शाम बजे अग्रसेन भवन खरसिया में संपन्न हुई। उक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्री अग्रसेन जन कल्याण ट्रस्ट खरसिया 5 ट्रस्टीयों की निधन होने के कारण से उक्त पद रिक्त हो गये थे। रिक्त ट्रस्टीयों के पद पर राजेश अग्रवाल घनसू, बिमल अग्रवाल एसएन, अनिल अग्रवाल बरतुंगा, संतोष अग्रवाल सीए, शिव अग्रवाल एचजी को सर्वसम्मति से ट्रस्टी चुना गया। तत्पश्चात सभी ट्रस्टीयों द्वारा सर्वसम्मति से आगामी तीन वर्ष के लिये पुनः बजरंग अग्रवाल का श्री अग्रसेन जनकल्याण ट्रस्ट का अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया गया जिसमें कोरोना काल में जिन लोगों का पैसा ट्रस्ट में जमा है उसे वापस किया जावेगा, ब्राम्हण समाज के लिये श्री अग्रसेन भवन को आरक्षित करने की हेतु 2 माह पूर्व का समय निर्धारित किया गया एवं 5 नये ट्रस्टीयों को मनोनित किया गया। श्री अग्रसेन जन कल्याण ट्रस्ट की इस आवश्यक बैठक में सभी ट्रस्टी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button