
करप्शन में डूबी भूपेश सरकार की पोल खोल रहे उनके ही मंत्री, पूर्व CM रमन ने कहा- कांग्रेस ने कलेक्टर को कलेक्टिंग एजेंट बना दिया
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर फिर निशाना साधा है। सोशल मीडिया ट्विटर एकाउंट पर उन्होंने कहा कि करप्शन में डूबी भूपेश सरकार की पोल अब उनके मंत्री ही खोल रहे हैं। मंत्री ही कह रहे हैं कि कोरबा कलेक्टर भ्रष्टाचार में डूबी हैं। डॉ. रमन ने कहा कि मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि कांग्रेस ने कलेक्टर को कलेक्टिंग एजेंट बना दिया है। बोली लगाकर जब कलेक्टर बनाया जाएगा तो इसी तरह भ्रष्टाचार होगा।
दरअसल राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा में एक दिन पहले एक सड़क के उद्घाटन अवसर पर कोरबा कलेक्टर रानू साहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सड़क का निर्माण रोके जाने से नाराज मंत्री ने यह तक कह दिया कि कलेक्टर, जहां भी रहीं है उसने भ्रष्टाचार किया है। इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग सीएम भूपेश बघेल से करेंगे। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने यह भी कह दिया कि कलेक्टर का आचरण भ्रष्ट है। वह भ्रष्टाचार में लिप्त रही है, चाहे वह बालोद की कलेक्टर रहीं हो, हेल्थ की डायरेक्टर रहीं हो या फिर जीएसटी की कमिश्नर रही हो। अब वह कोरबा में भी वही काम करना चाहती है, लेकिन हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने मंत्री के इस बयान को भी अपने ट्वीट पर साझा किया है।
बोली लगाकर कलेक्टर बनाएंगे तो भ्रष्टाचार होगा ही
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का इससे पहले भी मीडिया में बयान देते रहे हैं कि प्रदेश में कलेक्टरों को कलेक्टिंग एजेंट बना दिया गया है। पोस्टिंग के लिए नीलामी होती है और जो ज्यादा बोली लगाता है उसकी पोस्टिंग उसी जिले में होती है। अब मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा कोरबा कलेक्टर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है तो इसके बाद प्रदेश के सियासत फिर गरमा गई है। डॉ.रमन ने मंत्री जयसिंह के बयान का वीडियो भी अपने ट्वीट पर अपलोड किया है। डॉ. रमन ने ट्वीट कर कहा कि मैं इस बात को शुरू से ही कह रहा हूं। कांग्रेस ने कलेक्टर को कलेक्टिंग एजेंट बना दिया है। उन्होंने कहा कि बोली लगाकर जब कलेक्टर बनाया जाएगा तो इसी तरह भ्रष्टाचार होगा।