
निगम आयुक्त ने की केलो संरक्षण महा अभियान एवं सायकल रैली में शामिल होने हेतु शहरवासियों को अपील
रायगढ़ कलेक्टर के निर्देशन में केलो संरक्षण महा अभियान का आगाज किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सायकल रैली, केलो नदी सफाई एवं विविध गतिविधियां की जा रही है जिसमे जनप्रतिनिधियों एवं शहरवासियों को भी शामिल होने अपील किया जाता है। केलो संरक्षण महा अभियान के तहत केलो को साफ स्वच्छ बनाने हेतू महा सफाई अभियान का शुभारंभ करने आगामी शुक्रवार को प्रातः 7:00 बजे डीपीएस किड्स स्कूल खर्राघाट से ब्रिज तक की सफाई एवं पुष्प वाटिका एसएलआरएम सेंटर से इंटकवेल तक केलो की सफाई की जाएगी, इंडियन स्कूल से प्रातः 8:00 बजे साइकिल रैली निकालकर केलो बिहार सिग्नल चौक से बीएसएनएल कार्यालय पीछे होते हुए मरीन ड्राइव से बेलादुला खर्राघाट तक आएगी तथा केलो सफाई करने वाले टीम एवं प्रबुद्धजनों नागरिकों के साथ खर्राघाट से टाउन हॉल तक स्वच्छ रायगढ़ थीम पर केलो संरक्षण महा अभियान रैली निकाल कर समापन की जाएगी l