छत्तीसगढ़राजनीती उठापटकरायगढ़

बढ़ते अपराध औऱ गैंगरेप जैसे मामले में सरकार के ढीलाढाले रवैया… लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली काली पट्टी लगाकर मौन रैली

पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने उठाए कानून व्यवस्था को लेकर सवाल

रायगढ़ : जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण व शहर द्वारा प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक वारदातों व रायगढ के पुसौर ब्लाक में घटित आदिवासी युवती के साथ जघन्य गैंगरेप की घटना को लेकर सरकार की लचर कानून व्यवस्था व पीड़िता के साथ यथा समय इंसाफ न किये जाने पर पूर्व केनिनेट मंत्री व विधायक खरसिया उमेश पटेल की अगुवाई में व विद्यावती सिदार विधायक लैलूंगा , रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक, महापौर जानकी काटजू , जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला की उपस्थिति में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ प्रदेश की साय सरकार की कार्यप्रणाली व स्थानीय प्रशासन की लचर व विफल रही कानून व्यवस्था के विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर मौन यात्रा निकाली गई।
मौन यात्रा के संबंध में पूर्व केबिनेट मंत्री उमेश पटेल ने बताया कि कल ही हम सब जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ पुसौर जाकर पीड़िता के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना देकर उन्हें शीघ्राति शीघ्र इंसाफ दिलवाने व हर सम्भव सहायता शासन से दिलाए जाने की बात कही थी व इसी कड़ी में आज यह मौन यात्रा कांग्रेस ने निकाली है जिसमे स्कूल कॉलेज व कामकाजी महिलासों ने भी घटना का विरोध जताते हुए बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज की है जिससे यह कहा जा सकता है कि इस जघन्य गैंगरेप की घटना से महिलाओं में कितना ख़ौफ़ है और वे खुद को इस सरकार में असुरक्षित महसूस कर रही हैं व सभी ने मौन यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होकर शासन को संदेश दिया है कि प्रदेश के लोग गैंगरेप की इस जघन्य अपराधिक घटना के प्रति व उदासीन कानून व्यवस्था से काफी चिंतित हैं और आदिवासी महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म में लिप्त सभी दोषियों को कठोर से कठोर दंड दिए जाने हेतु इस मौन प्रदर्शन के माध्यम से मांग करते हैं।
लैलूंगा विधायक बिद्यावती सिदार ने कहा की इस घटना ने शान्तिप्रिय जीवन यापन करने वाले समाज के हर वर्ग को झकझोर के रख दिया है इसकी जितनी भी ज्यादा निंदा की जा सके वह कम है उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस घटना की तीखी निंदा कर एक जांच समिति बनाई है जिसमे कहा गया है कि
पुसौर क्षेत्र में हुई दुष्कर्म की घटना की कांग्रेस पार्टी गंभीरता से जांच की जावेगी व इसकी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को सौपेगी । जिसके बाद से ही पुसौर दुष्कर्म मामले को लेकर पुलिस ने अपनी जांच की गति तेज कर दी है और 6 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।जबकि रिपोर्ट में और भी लोगों का घटना से जुड़े होने की बात पीड़िता ने प्राथमिक रिपोर्ट सूचना में कही है। कांग्रेस ने अपनी जांच टीम में पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की है। समिति में चार विधायक व एक सदस्य को शामिल किया है। इस समिति में सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगडे, विधायक लैलूंगा विधावती सिदार, विधायक सरायपाली चातुरी नंद, विधायक बिलाईगढ़ कविता प्राणलहरे व सारंगढ़ के अरूण मलाकार को शामिल किया है। जिसकी रिपोर्ट हम सब शीघ्र सौपेंगे व सरकार की लचर कानून व्यवस्था का विरोध कराकर पीड़िता को हर सम्भव इंसाफ दिलाने में मदद की जावेगी।
प्रकाश नायक पूर्व विधायक रायगढ़ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रदेश में बैठी साय सरकार जो डबल इंजन की सरकार होने का दम्भ भरती है वहः पूरी तरह से फैलवर है उसके सत्ता में बैठने के बाद से ही आपराधिक प्रवृत्ति के लोग बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटना को अंजाम दे रहें है और उन्हें पुलिस का कोई ख़ौफ़ है ही नहीं और इस लचर कानून व्यवस्था का लाभ उठाकर नए नए अपराधी भी विभिन्न क्षेत्रों में जन्म ले रहे हैं ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि इस जघन्य व ख़ौफ़नाक घटना की जितनी निंदा की जाए कम होगी घटना के बाद सरकार की लंबी चुप्पी फिर कांग्रेस नेताओं के पीड़िता के परिजनों से मिलने की खबर के बाद रायगढ विधायक व प्रदेश के वित्त मंत्री ओमप्रकाश चौधरी का आनन फानन में पत्रकार वार्ता करना यह बताता है कि साय सरकार ऐसी जघन्य वारदातों को लेकर संवेदनशील नहीं है । शुक्ला ने आगे कहा हमारी प्रदेश सरकार से यही मांग है कि आपराधिक घटनाओं पर जल्द से जल्द लगाम हो, महिलाएं सुरक्षित रहें, शांति व्यवस्था बनी रहे व ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो , नहीं तो कांग्रेस हर मोर्चे पर अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी और प्रदेश की अभिमानी दुर्भावनाग्रस्त बीजेपी की सरकार के इंजन को पटरी से उतरने पर हम मजबूर कर देंगे।


मौन यात्रा कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व केबिनेट मंत्री खरसिया विधायक उमेश पटेल, लैलूंगा विधायक बिद्यावती सिदार ,पूर्व विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, संगीता गुप्ता, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला, जानकी काटजू महापौर रायगढ़, जयमाला सिंह, प्रदेश कांग्रेस प्रवक़्ता हरेराम तिवारी,जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रभारी महामन्त्री विकास शर्मा  सहित अन्य कांग्रेसजन छात्राएं व कामकाजी महिलाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button