
रायगढ़। देशभर में स्टील की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई है। सुस्त घरेलू मांग और चीन-वियतनाम जैसे देशों से सस्ते स्टील के बढ़ते आयात ने बाजार को प्रभावित किया है। 2022 में जहां स्टील की कीमतें 80 से 85 हजार रुपए प्रति टन तक पहुंच गई थीं, वहीं अब यह घटकर 55 हजार रुपए प्रति टन के आसपास आ गई हैं।
रायगढ़ में फिलहाल ब्रांडेड सरिया 55 से 58 हजार रुपए प्रति टन पर बिक रहा है, जबकि लोकल कंपनियों का सरिया 40 से 42 हजार रुपए प्रति टन तक सिमट गया है। लगातार गिरावट से स्थानीय उद्योगों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
विशेषज्ञों के अनुसार, स्टील की कीमतों में यह गिरावट मुख्य रूप से कमजोर मांग, आयात में वृद्धि और निर्यात में कमी के कारण हो रही है। आयरन ओर और कोयले की कीमतों में गिरावट ने भी स्टील मार्केट पर दबाव बढ़ाया है।
निर्माण गतिविधियों पर मानसून का असर और बाजार में मांग-आपूर्ति के असंतुलन ने स्थिति को और कठिन बना दिया है। हालांकि, उद्योग जगत को उम्मीद है कि आगामी महीनों में मांग में सुधार होगा और स्टील सेक्टर धीरे-धीरे फिर से संभल जाएगा।