रायगढ़। लैलूंगा पुलिस द्वारा थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने आयी महिला की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को चंद घंटो के भीतर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला आवेदन देकर बतायी कि करीब तीन साल नोहर साय उसे डरा धमका कर उसकी इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाया । उसी समय से आरोपी नोहर साय इसे बदनाम करने की धमकी देकर डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाता आता रहा । एक माह पूर्व पीड़िता नोहर साय से परेशान होकर अपने मायके आ गई, जहां 6.09.2023 की रात्रि आरोपी घर घुसकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया, उस समय लोकलॉज से महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी थी जो कल दिनांक 11.09.2023 को आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी।
मामले को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये आरोपी मोहर साय भगत पिता घासीराम भगत के विरूद्ध दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर आरोपी के ठिकानों पर दबिश दिया गया, आरोपी को पुलिस टीम ने ग्राम पोतरा, लैलूंगा में घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे थाना लाकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सऊनि चंदन सिंह, आरक्षक हेलारूस तिर्की राजू तिग्गा का विशेष भूमिका रही है ।