बनगबौद में दो सौ मजदूरों को मिल रहा है 20 दिन से लगातार मनरेगा का  काम 

 

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
इन दिनों विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा का काम जारी है। ग्राम पंचायतों में तालाब गहरीकरण, नवीन तालाब, डबरी निर्माण व नाला पथ उपचार का कार्य चल रहा है। अधिकांश ग्राम पंचायतों में नाला पथ उपचार का कार्य जोरो से चल रहा है। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत बनगबौद के बरभाठा तालाब मे  लगातार 20 दिनों से महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत गहरीकरण का कार्य चल रहा है। जिसके लिए प्रशासन से 9 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति हुई है, जिसमे गांव के 200 मजदूर काम कर रहे है।  गांव में ही काम मिलने से मजदूरों को बाहर नहीं जाना पड़ रहा है। वही स्पष्ट तौर पर मजदूरों के चेहरो में खुशी की लहर देखी जा रही है। मजदूरों को किसी भी प्रकार कोई परेशानी न हो इसके लिए ग्राम पंचायत द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वही मजदूरों के लिए पानी की व्यवस्था किया जा रहा है। ग्राम पंचायत सरपंच टीकाराम गिरी रोजगार सहायक योगेश्वरी कोसले सहित पंचगण कार्य स्थल में पहुंचकर अपना सहयोग प्रदान कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button