बरदा में पंथी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सतनाम संदेश यात्रा में शामिल हुए समाज के प्रमख पदाधिकारीगण बरदा से लवन तक शोभा यात्रा निकाल किया गया अखाड़ा प्रदर्शन

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।

ग्राम बरदा में पंथी कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। इस पंथी प्रतियोगिता में गद्दी नसीन खपरीडीह धाम से गुरू फलदास, गुरू मनहरण दास का आगमन हुआ। बरदा एवं लवन में शोभायात्रा एवं अखाड़ा प्रदर्शन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परमेश्वर यदु, जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच अनिल खुुटें के द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि गुरूदयाल यादव, मृत्युजंय पाण्डेय, अजय ताम्रकार, उत्तरा कुमार रात्रे, सतीष पाण्डेय, नरेन्द्र वर्मा, मृत्युजंय वर्मा, देवीलाल बार्वे, प्रताप डहरिया, रामअवतार कुर्रे, ओमप्रकाश प्रभुवा, कोमल प्रसाद वर्मा, लाला वर्मा, नरेन्द्र डहरिया, रामलाल पैकरा, तुलसी मनहरे, सतीष मनहरे, संतोष वर्मा सरपंच मुण्डा, नंदू डीजे लवन उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सतनामी समाज जिला कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेन्द्र खुंटे के नेतृत्व में जय सतनाम युवा क्लब के सहयोग से भव्य सतनाम संदेश यात्रा लवन से होते हुए बरदा तक निकाला गया। इस दौरान ग्राम कोलिहा के प्रगतिशील सतनामी समाज ब्लाॅक सचिव महादेव कोशले और समाज प्रमुखो के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जिसके पश्चात ढनढनी में अजय रात्रे, उमेश रात्रे एवं समाज प्रमुखों द्वारा स्वागत किया गया। सतनाम संदेश यात्रा बरदा पहुंचने पर यहंा भी समाज प्रमुखों के द्वारा सतनाम संदेश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। जिसके पश्चात पूरे ग्राम बरदा का भ्रमण कराया गया। सतनाम संदेश यात्रा को सफल बनाने में सतनाम युवा क्लब बरदा, गुरू बालकदास अखाड़ा पैंजनी की टीम, अखाड़ा टीम सरखोर, अहिल्दा, लवन सहित आसपास गांव से आये हुए समाज प्रमुखों ने उक्त आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। वही, शांम को पंथी ग्राम कार्यम्रम में पधारे मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु ने कहा कि सत्य ही ईश्वर है और ईश्वर ही सत्य है। गुरू के बिना ज्ञान नहीं मिलता। हमें गुरू की बातों का अक्षरसह पालन करना चाहिए। बाबा के द्वारा कहे गए मानव-मानव एक समान के नारे को आज छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरा विश्व मान रहा है। कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव अजय ताम्रकार ने कहा कि बाबा ने तपो बल से समाज राज्य और पूरे विश्व को एक नई दिशा दी है। मानव मानव एक समान का नारा देकर पूरे विश्व को एक सूत्र में पिरोने का काम किया और आज पूरा विश्व इस बात को मान रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज प्रमुखो सहित सतनाम युवा क्लब बरदा का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button