
बरमकेला में एक बार फिर से बैंक ऑफ बड़ौदा का लगेगा शिविर
चेंबर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में जीरो बैलेंस में खुलेगा खाता
बरमकेला/सुधीर चौहान:-चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई बरमकेला के तत्वाधान में एक बार फिर से मंगलवार को शिव मंदिर के सामने 11:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक बैंक ऑफ बड़ौदा का कैंप लगाया जाएगा। जिसमें जीरो बैलेंस में खाता खुला सकेंगे और बैंकिंग सुविधा व लोंन से संबंधित सभी जानकारी बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दिया जाएगा।
सुकन्या समृद्धि के तहत भी खोलेंगे खाता
आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत भी खाता खोला जाएगा जिसमें बच्चों के माता-पिता का आधार कार्ड और फोटो भी साथ में लाना होगा तभी सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ ले सकेंगे।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने अधिक संख्या में आकर खाता खुलवाने की की अपील
चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई बरमकेला के अध्यक्ष रतन शर्मा उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बरमकेला अंचलवासियों को अधिक संख्या में आकर बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवाने की अपील की और योजना का लाभ उठाने निवेदन भी किया है।