
भोले मंदिर बेलादुला में श्रद्धालुओ ने चढ़ाया जल
रुद्राभिषेक में समिति के पदाधिकारीगण और श्रद्धालु हुए शामिल
रायगढ़ बेलादुला भोले मंदिर में महाशिवरात्रि के
पावन पर्व पर क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आये,सुबह से मंदिर के पंडित सोनू महाराज एवं भोला महाराज द्वारा तथा समिति के पदाधिकारीयो तथा जजमानों के साथ रुद्राभिषेक से पूजन आरंभ किया गया।
दिनभर कीर्तन भजन करते हुए पूजा अर्चना किया गया
उसके बाद लगातार श्रद्धालु कतारबद्ध जल चढ़ाने आये,भोग प्रसाद का वितरण भी किया गया ।
भोले मंदिर में विविध आयोजन किये गए भोग प्रसाद का वितरण भी किया गया।दो द्विसिय महाशिवरात्रि कार्यक्रम के दूसरे दिन 9 बजे हवन पूजन और 12 बजे से महाभण्डारा का आयोजन किया गया।