बलौदाबाजार जिले का नाम गुरूघासीदास बाबा के नाम पर हो- जोशी

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
प्रगतिशील छ.ग. सतनामी समाज द्वारा आज 27 सितम्बर को बलौदाबाजार जिला का नामकरण गुरूघासीदास बाबा जी के नाम पर करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सतनाम संदेश यात्रा निकाली जा रही है जो सुबह 7 बजे आमापारा रायपुर से बलौदाबाजार कसडोल, कटगी होते हुए गिरौधपुरी धाम पहुंचेगी। उक्त जानकारी प्रगतिशील छ.ग. सतनामी ब्लाॅक बलौदाबाजार संरक्षक सहदेव जोशी ने बताया गया। संरक्षक जोशी ने आगे बताया कि इस सतनाम संदेश यात्रा का स्वागत मंदिर हसौद बाराडेरा, सारांगांव, खरोरा, भैंसा, भण्डारपुरी, तेलासीधाम से पहुंचकर सण्डी, पलारी, अमेरा होते हुए बलौदाबाजार पहुंचेगी। बलौदाबाजार से लवन, कसडोल, कटगी होते हुए गिरौधपुरी धाम सतनाम संदेश यात्रा पहुंचेगी। इस संदेश यात्रा में बलौदाबाजार ब्लाॅक के प्रमुख पदाधिकारी ब्लाॅक अध्यक्ष गनेश बघेल, उपाध्यक्ष शत्रुहन बंजारे, सचिव जी.आर. महेश्वरी, कोषाध्यक्ष गजाधर कुर्रे, संरक्षक भुषण बंजारे, नरोत्तम बघेल, मुन्ना मनहरे, ओमप्रकाश कोसले, अशोक घृतलहरे, सलाहकार विजय बांधे, महेश घृतलहरे, मदनसिंह डहरिया, माधव प्रसाद बांधे, कार्यकारिणी संतोष सोनवानी, शांतिलाल पात्रे, लखन टण्डन, गजेन्द्र मनहरे, फागुलाल जलहरे, रमेश जांगड़े, महिपाल जोशी, किशन लाल बंजारे, इन्द्रकुमार कोसले शामिल रहेंगे। संरक्षक सहदेव जोशी ने बताया कि कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुए सतनाम संदेश यात्रा में शामिल होने की अपील किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button