
रायगढ़/सुधीर चौहान:- आदर्श चौहान समाज के टीम ने बसना में होनेवाले दूल्हा देव महोत्सव में एक जोड़ी वैवाहिक कन्यादान राशि ₹11000 का सहयोग प्रदान किया है।
कल दिनांक 01.02.2023 को चौहान सेना की टीम ने रायगढ मे आदर्श चौहान समाज की जिला अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम से भेट किया गया। जिसमे गुलाब राम चौहान जिला अध्यक्ष, सरिता चौहान महिला प्रमुख, पीरति चौहान सचिव, छोटेलाल चौहान खरसिया ब्लॉक प्रमुख, नवल किशोर चौहान प्रमुख सलाह कार,मनोज चौहान खरसिया ब्लॉक युवा अध्यक्ष,लंकेश्वर,राहुल चौहान आदि उपस्थित रहे।
चौहान सेना की टीम ने आदर्श चौहान समाज के पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है।



