
बसन्त पंचमी के अवसर पर जशपुर विधायक विनय भगत पहुंचे मंगन धाम बगडोल
जशपुर विधयाक विनय भगत ने ग्राम पंचायत सरबकोम्बो में कम्बल और रेनकोट का वितरण किया साथ ही बगीचा गम्हरिया गर्ल्स हॉस्टल में मच्छर दानी भी बाटे। मंगन धाम के विधयाक मद से 2.10 लाख रुपये के मंदिर सीढ़ी निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।
बसन्त पंचमी के अवसर पर आज जशपुर विधयाक विनय भगत, बगीचा विकासखंड के बगडोल ग्राम पंचायत के मंगन धाम पहुंचे जहाँ विधयाक मद से 2.10 लाख रुपये के मंदिर सीढ़ी निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान धाम में आस्था रखने वाले सौकड़ों लोगो ने अपने विधायक विनय भगत का आत्मीय स्वागत किया। धाम के पुजारी ने अपने उद्बोधन में कहा पढ़े लिखे विधायक को अपने बीच पाकर बहुत खुशी हो रही है, जो बिना बोले और बिना मांगे हमारी भावनाओं को समझते हुए, हम लोगो के आस्था के लिए दिल खोलकर सहयोग कर रहे है।अपने उद्बोधन के दौरान धाम के पुजारी ने इतना तक कह दिया कि पहले हम बीजेपी के लिए वोट करते थे, और भाजपा के विधायक बनते ही हमे भूल जाते थे, धर्म के नाम पर वोट मांगते रहे लेकिन कभी धार्मिक स्थलों के लिए कार्य नही किए।

इस दौरान फुलकेरिया भगत ने कहा कि इस धाम के प्रति आस्था रखने वाले कभी निराश नही हुए, जिन्होंने सच्चे दिल से मांगा है माता सती रानी सबकी मनोकामना को पूर्ण की है।
जशपुर विधयाक विनय भगत ने कहा मैं आप लोगो का बेटा हु, आपके बीच आकर आप लोगो से सलाह लेकर ही कार्य करता हु, मुझे आप लोगो ने अपना बहुमूल्य बोट देकर जिताया है जिसकी कीमत मुझे पता है।और मुझे धार्मिक कार्यो के लिए काम करने से बहुत खुशी मिलती है।जिन्होंने धर्म के नाम पर ठग कर अभी तक ठगते आए थे, लेकिन अब आपका बेटा धर्म की रक्षा के लिए बीड़ा उठा लिया है आप लोगो को चिंता करने की जरूरत नही है, हम धर्म के नाम पर बाटने का काम नही करते हिन्दू , मुस्लिम, सिख ईसाई सब आपस मे भाई भाई है। हमे आपसी भाई चारे के साथ रहना है।
इस दौरान जशपुर विधायक विनय भगत, एसडीएम सुश्री ज्योति बबली कुजूर, नायब तहसीलदार रोशनी तिर्की, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री व सरगुजा प्रभारी फुलकेरिया भगत,जनपद उपाध्यक्ष मनोरा व जिला कांग्रेस महामंत्री संजू भगत, जशपुर ब्लॉक अध्यक्ष सूरज चौरासिया, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष सुरेश जैन, जनपद सदस्य, सभापति रामजी भगत,गंगा यादव, विवेक कुजूर, राजू यादव, समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।