पुलिस ने किया जुआ खेलने वाले पर कार्यवाही मामला चक्रधरनगर थाना क्षेत्र का

रायगढ़ । मुखबिर की सूचना पर आज चक्रधर नगर पुलिस को इको पार्क में जुआ खेल रहे जुआड़ियों को पकड़ने में सफलता मिली है। मौके से पुलिस ने 21600 रु नगद जप्त किया है। जुआड़ियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज चक्रधर नगर पुलिस को शाम के समय मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग इको पार्क में पिकनिक मना रहे हैं तो वहीं कुछ लोग बगल में बैठ कर पैसे का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं पुलिस का देख मौके से भाग निकले कुछ जुआड़ी–

ये पकड़ाए

चक्रधर नगर पुलिस स्टाफ प्रधान आरक्षक लोमस राजपूत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस जुआ रेड करने गई तो वहां लगभग 10-12 लोग जुआ खेल रहे थे, तो वही बगल में कुछ पिकनिक पार्टी मना रहे थे जो खाना खा रहे थे। पुलिस जब जुआ खेल रहे जुआड़ियों के करीब पहुंची तो उसमें से कुछ लोग पुलिस को देख भाग गए।

ओम प्रकाश पुरसेठ, मधुवनपारा।
वीजेंद्र सिंह ठाकुर, कोष्ठपारा।
रमेश शर्मा,कोष्ठपारा !
अंकित बानी, गांजा चौक !
प्रहलाद गुप्ता, गांजा चौक !
कमल सिंह, रामनिवास टॉकीज।
सुरेश कुमार,गौरी शंकर मंदिर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button