
बस और कार में जबरदस्त टक्कर घटनास्थल में ही महिला की मौत तो बाप बेटा गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती, हादसे की खबर से नगर में शोक की लहर
छुरा गरियाबंद
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296
छुरा :- कार और बस मे जबरदस्त टक्कर घटना स्थल मे ही महिला कि दर्दनाक मौत तो वही पिता पुत्र गंभीर हालत मे हॉस्पिटल मे भर्ती! मिली जानकारी के अनुसार छुरा नगर के होटल व्यवसायी नेहरू देवांगन अपनी पत्नी व पुत्र के साथ घरेलू कार्य से नगरी कि तरफ गये थे तभी उनकी कार विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बस से टकरा गई टक्कर इतना जबरदस्त था इस टक्कर महिला सर धड से अलग होकर जमीन पर गिर गया वही दुर्घटना मे घायल पिता व पुत्र को हॉस्पिटल मे भर्ती किया गया है वही इस हृदय विदारक घटना कि खबर सुनकर छुरा नगर मे शोक कि लहर दौड़ गई