
अमेरिका के टेक्सस में एक भाई ने अपनी बहन की बेसबाल बैट से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस जब जांच करने पहुंची तो पता चला कि आरोपी भाई अपनी ही बहन के साथ यौन संबंध बनाता था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसकी बहन के पड़ोस के किसी लड़के के साथ संबंध थे। इसी बात से गुस्सा होकर उसने अपनी बहन को इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जहां उसे कोर्ट में हत्या के आरोप का सामना करना पड़ेगा।
टेक्सस की एल पासो काउंटी जिला अटॉर्नी ऑफिस ने बताया कि 32 साल के आरोपी जोस मैनुअल गुजमैन को 1 मिलियन डॉलर के बांड पर रखा गया है। उसने 2 फरवरी को अपनी बहन की क्रूरता से हत्या कर दी थी। जिसके बाद उसे कोर्ट में ट्रायल का सामना करना पड़ रहा है। उसने सोते समय अपनी बहन को पड़ोस के किसी लड़के के साथ रंगे हाथ पकड़ा था।
सरकारी वकील ने बताया कि आरोपी जोस मैनुअल गुजमैन मूल रूप से दक्षिण अमेरिकी देश ग्वाटेमाला का रहने वाला है। लेकिन, अब उसके पास अमेरिका की नागरिकता है। वह एल पासो में तब से रह रहा है, जब उसकी उम्र मात्र 3 साल की थी। उसकी एक बहन ग्वाटेमाला में पैदा हुई थी, जो काफी समय बाद अमेरिका में उसके पास रहने आ गई। असिस्टेंट जिला अटॉर्नी जॉन ब्रिग्स ने बुधवार को एक टेलीकांफ्रेंस बॉन्ड सुनवाई में कहा कि साथ रहने के दौरान इन दोनों ने संबंध बनाना शुरू कर दिया था।
पुलिस को उसके घर से कपड़े धोने की टोकरी में बेसबॉल बैट, मसाजर और कपड़ों से भरा बैकपैक मिला। इस बैकपैक में कोकीन और मेथामफेटामाइन के पैक थे। 3 फरवरी को गिरफ्तार किए जाने के बाद गुजमैन ने पुलिस की पूछताछ में अपनी बहन की हत्या करने की बात को कबूल किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने रोजाना मारिजुआना और मेथामफेटामाइन लेने की बात भी स्वीकार की है।