
बहू को विदा कराने किसान ने मंगाया हैलीकॉप्टर
टीकमगढ़. बुंदेलखंड अपने आप में अजब-गजब है। कहते है कि यहां के लोगों के लिए शौक बड़ी चीज है। ऐसा ही एक शौक जतारा तहसील के छोटे से ग्राम चंद्रपुरा निवासी सत्यभान के मन में आया तो उसने अपनी शादी में उसे पूरा भी कर लिया। उसने अपनी पत्नी की विदा कराने के लिए किराए से हैलीकॉप्टर मंगाया है।
चंद्रपुरा गांव के सीमांत किसान हनुमत अहिरवार के बेटे के विवाह की चर्चा सोमवार को पूरे जिले में होती रही। सोमवार को जब आसमान से गडग़ड़ाते हुए हैलीकॉप्टर जतारा और फिर वहां से टीकमगढ़ पहुंचा तो एक बार तो लोगों को लगा कि कोई मंत्री-मिनिस्टर आया होगा। लेकिन जब लोगों को जानकारी हुई तो सभी हैरान हो गए। दरअसर यह हैलीकॉप्टर हनुमत अहिरवार के बेटे सत्यभान ने बुलाया था। झांसी हाईवे पर स्थित एक रिसोर्ट से उसका विवाह हो रहा था। आज मंगलवार को उसकी विदा होनी है और उसने अपनी विदा के लिए हैलीकॉप्टर मंगाया है। लोगों को जब यह जानकारी हुई तो सभी के होश उड़ गए।
दो साल पहले आया विचार
शादी के बाद पत्नी को हैलीकॉप्टर से ले जाने के विचार के बारे में सत्यभान का कहना था कि वह 12वी पास है। काम के सिलसिले में दिल्ली चला गया तो यहां पर स्टॉक मार्केट के लोगों से मुलाकात हो गई। उनके साथ काम करना शुरू किया तो काम अच्छा चल निकाल। फिर हवाई जहाज से सफर होने लगा। दो साल पहले जब पहली बार हवाई जहाज में बैठा तो विचार आया कि शादी में विदा करूंगा तो हैलीकॉप्टर से और तभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी थी। उसका कहना है कि जीवन में जो भी शौक है उसे पूरा करना चाहिए।
बचपन से कहता था
वहीं सत्यभान के पिता हनुमत का कहना है कि मेरी तो हैसियत ही नहीं थी। छोटी से किसानी में परिवार चलाया है। सत्या बचपन से ही कहता था कि आपकी बहु को हैलीकॉप्टर से लाऊंगा तो हम सभी भी मजा लेकर हंसते थे, लेकिन आज उसने अपनी बात सच कर दी। उनका कहना था कि किसी की बहू हवाई जहाज से घर आए इससे अच्छा और क्या हो सकता है।