
बाजे गाजे के साथ निकला भव्य कलश यात्रा, आज से शुरू हुई शरदीय नवरात्रि महापर्व, प्रतिदिन मशहूर कलाकारों के द्वारा कीर्तन कंपटीशन का भी आयोजन

जशपुर जिला अंतर्गत नगर पंचायत बगीचा की मां दुर्गा मंदिर के श्रद्धालुओं द्वारा आज माता की स्थापना के लिए बाजे गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई, यह यात्रा मां दुर्गा मंदिर प्रांगण से डोड़की नदी तक और फिर नदी से जल लेकर वापस माता दुर्गा मंदिर तक यात्रा किया गया। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि आज भव्य कलश यात्रा के साथ ही माताजी का 9 दिन के लिए स्थापना एवं पूजा की जा रही है इस 9 दिन में सायं आरती के पश्चात प्रतिदिन महिलाओं एवं बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है साथ ही प्रतिदिन कीर्तन कंपटीशन का भी कार्यक्रम रखा गया है जिसमें उपहार के स्वरुप प्रथम पुरस्कार 11,000 एवं द्वितीय पुरस्कार इनका 5100 रुपया रखा गया है। इसी के साथ ही सभी प्रतिभागी कीर्तन कंपटीशन टीम को भी संत्वाना पुरस्कार दुर्गा पूजा समिति बगीचा के द्वारा दिया जाएगा।