
बाबा आश्रम में एक दिवसीय मड़ाई मेला में उमड़ी भीड़
देवी देवताओं से आशिर्वाद लेकर करते है नये वर्ष की शुरुआत
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा गरियाबंद : जिले के छुरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पिपराही के सिद्ध बाबा में रविवार को मड़ई मेला का आयोजन किया गया था। जिसमें मेला देखने क्षेत्र भर के लोग पहुचे थे गांवों में धान कटाई मिंझाई के बाद गांव बनाया जाता है गांव में होने वाले मड़ई में क्षेत्र भर के देवी देवता सम्मिलित होते है जहां विशेष पूजा अर्चना कर गांव बनाया जाता है। ग्राम पिपराही में रविवार को मड़ई मेला का आयोजन किया गया था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत गरियाबंद के जिला पंचायत सदस्य केशरी घ्रुव,थे वही कार्यक्रम की
अध्यक्ष जनपद पंचायत छुराके जनपद अध्यक्ष तू केश्वरी मांझी, विशेष अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत पिपराही के सरपंच मदन गोपाल ध्रुव, ग्राम पंचायत कोसमी के सरपंच व छुरा ब्लॉक के सरपंच संघ अध्यक्ष लेखराज ध्रुवा ग्राम पंचायत भैसा मुड़ा के सरपंच बसंती कंवर, छुरा ब्लॉक के पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष उमेंद्र सोरी , ग्राम पंचायत पिपराही के उपसरपंच कल्याणी पटेल, उपस्थित थे। सिद्ध बाबा मेला मड़ाई कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों द्वारा सबसे पहले क्षेत्र भर से आए देवी देवताओं का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य केशरी ध्रुव ने कहा कि ग्राम में। मड़ाई मेला का आयोजन पुरानी परंपरा है इसे हमें बनाए रखना है
गांव में अक्सर धान कटाई के बाद मलाई का आयोजन किया जाता है जिसने क्षेत्र भर से आए देवी देवताओं का पूजा अर्चना कर गांव की तरक्की व गांव में महामारी बीमारी के बचाव के लिए विशेष पूजा करते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही छुरा जनपद अध्यक्ष उमेश्वरी मांझी ने कहा की छत्तीसगढ़ के अधिकांश आबादी गांव में निवास करती है गांव में जो मड़ाई मेला का आयोजन होता है वाह लोगों को आपसी संबंध बनाने में बहुत ही कारगर साबित होती है गांव में यह परंपरा है कि धान की कटाई मिजाई के बाद गांव में मड़ाई मेला का आयोजन कर गांव की समस्त देवी देवताओं से आशीर्वाद लिया जाता है
और इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए इससे नए रिश्ते तो बनते ही हैं साथ ही बच्चों का मनोरंजन भी होता है। ग्राम वासियों द्वारा मड़ाई मेला के उपलक्ष में रात में जय मां शेरावाली छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी मावली भाठा का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया है। इस अवसर पर मेला आयोजन सिद्धि बाबा समिति के अध्यक्ष कृष्णा कुमार, कार्य अध्यक्ष आर एल टांडे उपाध्यक्ष गजेंद्र नायक, कोषाध्यक्ष बल्लार सिंग, सचिव महेश नायक ,सह सचिव रामजी पटेल, मन्नू राम निषाद, गुलाब सिंह ठाकुर, आनंद चौहान, जनक राम ठाकुर, लोकेश्वर यादव, चैन सिंह मांझी, रूपचंद नायक, मेहतर, फागूराम, चरण सिंह, हरिवंश ठाकुर, ने अपनी अहम भूमिका निभाई हैं। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी शीतल ध्रुव के द्वारा किया गया मड़ाई मेला का आनंद लेने लोग शामिल होने पहुंचे थे।