
सामूहिक व्रतोपनयन संस्कार को सफल बनाने घरघोड़ा में हुई सामाजिक बैठक ।
घरघोड़ा:- तहसील उत्कल ब्राह्मण समाज एवं सेवा विकास समिति के तत्वाधान में महिला समिति सदस्यों द्वारा घरघोड़ा में महत्वपूर्ण बैठक कर समाज को संगठित करने एवं समाज के हित में अनेक सामूहिक जनहित कार्य करने का निर्णय लिया।घरघोड़ा उत्कल ब्राह्मण महिला समिति ने 30 मार्च 2023 रामनवमी में जिला संगठन द्वारा प्रस्तावित सामूहिक ब्रतोपनयन संस्कार कार्यक्रम घरघोड़ा में करने के निर्णय का स्वागत करते हुये इसे सफल करने की कार्ययोजना बनायी।महिला समिति के अध्यक्ष भारती मिश्रा ने तहसील सहित जिले के समस्त विकासखण्ड के स्वजातीय महिलाओं से आह्वान करते हुये कहा कि; इस वर्ष सामूहिक ब्रतोपनयन संस्कार पिछले वर्ष से भी बेहतर करने के लिये जिले भर की महिलाओं को एक सूत्र में बंधकर कार्य करना है ; जिससे समाज में वर्षो से आयोजित सामूहिक ब्रतोपनयन संस्कार करने की परंपरा को बल मिल सके और समाज का लक्ष्य पूर्ण हो। इस बैठक में उपाध्यक्ष सरिता पंडा सचिव – सुधा पंडा कोषाध्यक्ष – विभा पंडा ; शैलेन्द्री मिश्रा माधुरी मिश्रा राजेश्वरी पंडा मधु पंडा पुष्पा पंडा , सुधा मदन पंडा, तृप्ति पंडा सौदामनी रथ सरिता होता आदि उपस्थित रहीं।उत्कल ब्राह्मण समाज एवं विकास सेवा समिति की अध्यक्ष भारती मिश्रा व सचिव सुधा पंडा ने सामूहिक रूप से तहसील सहित जिले के स्वजातीय महिलाओं से अपील करते हुए आगामी रामनवमी के पावन अवसर पर आयोजित सामूहिक व्रतोपननयन संस्कार को सफल बनाने हेतु समाज के मुख्य धारा से जुड़ने की अपील की है ।उक कार्यक्रम दो दिवसीय होगा एवं तहसील मुख्यालय घरघोड़ा में आयोजित होगा।