
बिना पुलिस फोर्स के हटवाया तहसीलदार ने अतिक्रमण
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा | नगर निगम के एमपी नगर मेन रोड पानी टंकी के बाजू की जमीन का मामला एसडीएम न्यायालय में चल रहा है। जिसके बावजूद भी महिला के द्वारा जबरिया निर्माण कराया जा रहा था। उक्त जमीन को बेचा मुक्त कराने मुहिम शुक्रवार से चली थी। जो आज तहसीलदार के द्वारा बिना पुलिस सहयोग के ही कोटवार, पटवारी और होमगार्ड के साथ मिलकर कब्जा को हटाया गया। तहसीलदार के निर्देशन में शुरू की गई मुहिम के दौरान पुलिस तथा अन्य सुरक्षा व्यवस्था का अभाव देखने को मिला।
उसके बावजूद यहां से कब्जा हटाने की मुहिम जारी रही। और कब्जा को ढहा दिया गया।अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कुछ लोग बड़ी पहुंच का हवाला देकर कुछ दिन की मोहलत की मांग की। जिस पर आदेश लाने को कहा गया जब कोई लिखित आदेश प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके बाद देखते ही देखते कुछ ही देर में कब्जा को धराशाई कर दिया गया।
एसडीएम के आदेश पर करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा को मुक्त कराया गया है।
