रायगढ़. शहर की जर्जर सडक़ों को आनन-फानन में बनाए जाने और इसमें हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ सभापति जयंत ठेठवार ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर जांच की मांग की है।
जुटमिल रोड की सडक़ उखड़ ने के बाद लाखों रुपए खर्च कर इस मार्ग को लाकडाउन के समय बनाया गया है। जो अभी से उखडऩे लगा है। जिससे निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगा है। साथ ही इस सडक़ निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़ा हो रहा है। इस बीच निगम के सभापति जयंत ठेठवार ने भी इस मामले को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है और निर्माण कार्य की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में सौपं गए ज्ञापन में सभापति ने कहा कि नगर पालिक निगम ने कुछ दिनों पूर्व ही शहर के विभिन्न स्थानों, मुख्य मार्गों पर बीटी अर्थात् डामर सडक़ निर्माण का कार्य कराया है। इस दौरान विभिन्न समाचार पत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवनिर्मित बीटी सडक़ कई जगहों से उखडऩे, पानी जमने सहित लेबल में न होने की बात सामने आ रही है। साथ ही स्वीकृति प्रांकलन के मापदंडों के अनुसार निर्माण कार्य न कराये जाने व गुणवत्ताविहिन कार्य कराया जाना स्पष्ट हो रहा है। नवनिर्मित सडक़ का यूं 15-20 दिनों के अंतराल में ही जगह-जगह से उखडऩा ठेकेदार व नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी की लापरवाही को दर्शाता है। इस प्रकार से गुणवत्ता विहिन कार्य होने से जिला प्रशासन व शहर सरकार की बदनामी के साथ-साथ पूरी प्रणाली पर सवाल खड़ा हो रहा है।