
बिलासपुर एयरपोर्ट के रनवे पर हुई फ्लाइट की सफल लैंडिंग, मुख्यमंत्री ने जताई खुशी
रायपुर। बिलासपुर एयरपोर्ट के रनवे में आज दिनांक गुरुवार को पहली फ्लाइट की सफल लैंडिंग हुई है। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि आज बिलासपुर एयरपोर्ट के रनवे पर टेस्टिंग फ़्लाइट का प्रथम आगमन हम सबके लिए हर्ष का विषय है। अब बिलासपुर का यह एयरपोर्ट “बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट” के नाम से जाना जाएगा। छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद ने भी इस संबंध में अनुरोध किया गया था। मुख्यमंत्री बघेल ने बधाई दी है। बता दें कि बिलासपुर से 1 मार्च से दिल्ली, जबलपुर, प्रयागराज के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। पहली फ्लाइट दिल्ली से उड़ान भरकर जबलपुर होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी। बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए वापस दिल्ली लौटेगी। दूसरी फ्लाइट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम 4 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 4:30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी।