
बिलासपुर में एक घंटे रहेंगे पीएम, समय से 3 घंटे पहले पहुंचना होगा सभास्थल, एस. पी.जी के अफसरों ने ली सुरक्षा के दृष्टी से बैठक
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के न्याय की राजधानी बिलासपुर में कल दिनांक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक घंटा रहेंगे। सभा भीषण गर्मी में 30 मार्च को दोपहर 2 बजे चैत्र नवरात्रि के पहले दिन होगी। इस दौरान बिना जांच के किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। ऐसे में सभास्थल पर लोगों को तीन घंटा पहले पहुंचना होगा।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए बिलासपुर सहित प्रदेश भर से करीब 3 हजार जवान गुरुवार को सभास्थल पहुंचे, जहां उन्हें पीने की पानी के लिए तरसना पड़ा। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के अफसर भी बिलासपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट में देर शाम से लेकर रात तक जिला और पुलिस प्रशासन के अफसरों की बैठक ली।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभास्थल का लिया जायजा
प्रधानमंत्री मोदी की सभा को लेकर शासन-प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। कार्यक्रम की तैयारी अंतिम दौर पर है। सभास्थल और आसपास के इलाकों की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा है। कलेक्टर अवनीश शरण ने समीक्षा बैठक में सीएम विष्णुदेव साय को तैयारियों के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। साथ ही बताया कि सभास्थल पर लोगों के बैठक व्यवस्था से लेकर वाहन पार्किंग को लेकर विशेष इंतजाम किया गया है। ताकि, गर्मी में लोगों को सभास्थल तक आने के लिए ज्यादा दूर पैदल न चलना पड़े।
एसपीजी के अफसरों ने ली बैठक, जरूरी दिशा निर्देश दिए
सीएम साय के बिलासपुर से रवाना होने के बाद एसपीजी के अधिकारियों ने गुरुवार की देर शाम जिला प्रशासन और पुलिस अफसरों की बैठक ली। इस दौरान आईएएस, आईपीएस सहित प्रशासनिक और पुलिस अफसर मौजूद रहे। एसपीजी के अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
पार्किंग स्थल की कलर कोडिंग ताकि भटकना न पड़े
मोहभट्ठा में सभास्थल के पास पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। अलग-अलग जिलों के वाहनों के रुकने के लिए अलग कलर कोडिंग की जा रही है। ताकि लोगों को इसके लिए भटकना न पड़े। पार्किंग स्थल और कार्यक्रम स्थल पर हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान में रखकर व्यवस्था की जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
लोगों को सकुशल ले जाने की जवाबदारी बस प्रभारियों की
लोग जिस बस में आएंगे,उनके प्रभारी को जिम्मेदारी दी जाएगी कि वे जितने लोगों को लेकर आएंगे, उन सभी को सकुशल वापस लेकर जाएं। अस्वस्थ, बच्चे और बुजुर्ग लोगों को यथासंभव कार्यक्रम से दूर रखा जाए।
समारोह में लगभग 2 लाख के हितग्राहियों के आने की संभावना है। 25 हजार से ज्यादा छोटे-बड़े वाहनों में लोग आ सकते हैं। वाहनों को पार्किंग स्थल पर ले जाना होगा और वहां से पैदल लोग कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।