बिलासपुर में एक दिवसीय एक्सपोर्ट कॉनक्लेव आयोजित

प्रतिक्षा गुप्ता आपकी आवाज बिलासपुर


बिलासपुर..27 सितम्बर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बिलासपुर द्वाराएक दिवसीय एक्सपोर्ट कोनक्लेव (निर्यात सम्मेलनध्संगोष्ठी) का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम उद्योग भवन, सी.एम.डी. चैक, बिलासपुर में श्री दीपक शुक्ला, ए.जी.एम. एम.एस.एम.ई. भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्षता में रखा गया। कार्यक्रम में श्री एस.के. सिन्हा, संयुक्त संचालक, उद्योग संचालनालय के द्वारा ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’, निर्यात सम्मेलनध्संगोष्ठी के उददेश्य के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला गया। उन्होंने शासन द्वारा निर्यातक इकाईयों को दी जा रही सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि प्रदेश में निर्यात की असीम संभावनाएं हैं।
श्री हरीश केडिया, अध्यक्ष, लघु एवं सहायक उद्योग संघ ने कहा कि निर्यातक इकाईयों की पहचान की जाकर उन्हें प्रोत्साहित किये जाने की आवश्यकता है, ताकि वे अधिक से अधिक निर्यात कर सकें।
श्री दीपक शुक्ला, ए.जी.एम. एम.एस.एम.ई. भारतीय स्टेट बैंकने इकाईयों को बैंक द्वारा वित्तीय ऋण सुविधा उपलब्ध कराये जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एम.एस.एम.ई. इकाई की स्थापना हेतु 50 लाख से उपर की ऋण सुविधा प्रदान की जाती है। उन्होंने बैंक की ओर से इकाईयों को हर संभव मदद करने आश्वासन दिया।
एम.एस.एम.ई. रायपुर के श्री अरविंद तिवारी, सहायक संचालक द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से विभाग द्वारा एम.एस.एम.ई इकाईयों की विभिन्न योजनाओं का प्रेजेन्टेशन किया गया ।
कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से नागपुर से श्री कार्तिक, डी.जी.एफ.टी., इण्डस्ट्रियल सब्सिडी कन्सल्टेंट उपस्थित थे। उनके द्वारा आयात, निर्यात से संबंधित पंजीयन, अनुदान तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम में स्व-सहायता समूह एवं ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण के सदस्यों द्वारा अपने द्वारा निर्मित उत्पाद का प्रदर्शनी सह-विक्रय का स्टाल लगाया गया।
कार्यक्रम में श्री जितेन्द्र गांधी, अध्यक्ष, एस.ई.सी.एल. सहायक उद्योग संघ, श्री भोलाराम मित्तल, अध्यक्ष, राईस मिल एसोसिएशन, श्री अरविंद गर्ग, सचिव, छ.ग. लघु उद्योग संघ, श्री शरद सक्सेना, महासचिव, जिला उद्योग संघ, बिलासपुर एवं जिले के प्रमुख उद्योगपति बैंक के अधिकारी, स्वसहायता समूह के सदस्य एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बिलासपुर के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button