
पीपीओ मिलते ही शिक्षक हुए खुश।
फरसाबहार। जशपुर जिले के विकासखंड फरसाबहार अंतर्गत ग्राम पंचायत कोल्हेनझरिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ व्याख्याता हरि शंकर यादव, ग्राम पंचायत डुमरिया के प्राथमिक शाला जुनवाईन में पदस्थ प्रधान पाठक हेमंत साय कुरुवंशी, ग्राम पंचायत दलटोली के चकरापारा प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक दुबराज सिंह मैत्री एवं ग्राम पंचायत बनगांव के टोंगरी टोली माध्यमिक शाला में उच्च श्रेणी शिक्षक स्टेफन केरकेट्टा 31 मई 2023 को सेवानिवृत्त होने पर सेवानिवृत्त तिथि को ही पीपीओ संभागीय कोष लेखा एवं पेंशन सरगुजा संभाग के द्वारा जारी किया कर दिया गया। जिसमे संभागीय कार्यालय के श्री मरावी, श्री तिर्की एवं श्री रामनारायण का सराहनीय योगदान रहा।






विकासखंड शिक्षा अधिकारी फरसाबहार दुर्गेश देवांगन एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी फरसाबहार सी एस ध्रुव द्वारा चारों शिक्षकों पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदान किया। साथ ही शाल श्रीफल से सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया।
चारों सेवानिवृत्त शिक्षकों ने बताया कि समय पर पीपीओ जारी होने में संभागीय कोष लेखा एवं पेंशन सरगुजा संभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों, विकासखंड शिक्षाधिकारी दुर्गेश देवांगन, सम्बंधित शाखा प्रभारी एवं अन्य कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
विकासखंड शिक्षाधिकारी दुर्गेश देवांगन ने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारी तीन माह पूर्व से ही अपने दस्तावेज को कार्यालय के माध्यम से तैयार करना शुरू कर दें, तो निश्चित ही समय पर पीपीओ जारी हो जाएगा।