
बीच सड़क में आपस में भिड़ीं लड़कियां, एक दूसरे पर चलाए लात-घूंसे …
दिल्ली. लड़ाई के मामले में लड़के सबसे आगे होते हैं. थोड़ा सा भी कुछ हुआ तो लड़ने भीड़ जाते हैं. आप लोगों ने भी अक्सर लड़कों को ही आपस में लड़ते हुए देखा है, लेकिन इस मामले में लड़कियां भी किसी से कम नहीं होती हैं. जब उन्हें गुस्सा आता है तो लात-घूसे चलाने में पीछे नहीं हटती.ऐसे ही लड़कियों के लड़ाई का एक वायरल वीडियो देखने को मिला है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक से दो लड़कियां एक लड़की पर हमला कर देती हैं और फिर जवाब में अकेली लड़की लात-घूसे चलाने लग जाती हैं.
लड़कियों ने चलाए लात-घूसे
इंटरनेट पर जमकर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक दो स्कूली लड़कियां एक गली में आ धमकती हैं और फिर वहां अकेली मौजूद लड़की अपने बचाव में पहले हाथ से मारना शुरू करते ही और धक्का देती है. इसके कुछ ही देर बाद लात-घूसे चलने लग जाते हैं. आस-पास के लोग यह देखकर काफी घबरा जाते हैं कि आखिर लड़कियां आपस में क्यों लड़ रही हैं.
लड़कियों के बीच बेहद कम ही ऐसी लड़ाइयां देखने को मिलता हैं. जैसे ही लड़की ने अपने ऊपर हमला होते हुए देखा तो वह भी पीछे नहीं हटी. फटाफट हाथ-पैर चलाने लगी. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ. सैकड़ों और हजारों लोगों ने इस वीडियो को लाइक और कमेंट किया है.