
आप की आवाज
* बीजेपी की महिला मोर्चा हुंकार रैली रायगढ़ से निकली
रायगढ़। रायगढ़ महिला मोर्चा की लगभग 400 महिला हुंकार रैली के लिए बिलासपुर रवाना हुई। छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार की 4 सालों में वादाखिलाफी को लेकर रायगढ़ महिला मोर्चा की टीम बिलासपुर में विशाल रैली के लिए निकल चुकी है। उनका कहना था कि छत्तीसगढ़ में जबसे कांग्रेस सरकार आई है तब से अपराध में वृद्धि हुई है, और प्रदेश की भूपेश सरकार जितनी भी घोषणा की थी उन पर अमल अब तक नहीं कर पाई है।
**बीजेपी के वरिष्ठ महिला नेत्री शीला तिवारी ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार अपने घोषणा पत्र में कहा था कि हम सत्ता में आते ही 10 दिनों में पूर्ण शराबबंदी करेंगे। महिला अपराधों में त्वरित कार्यवाही करेंगे। स्व सहायता समूह के 22 हजार गरीब परिवारों से उनका रोजगार छिना है। और सबसे महत्वपूर्ण बात 16 लाख प्रधानमंत्री आवास को इस प्रदेश की भूपेश सरकार ने केंद्र सरकार को वापस कर दिया है, ऐसे गरीब विरोधी सरकार को जगाने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया है।





