
बीवी ससुराल नहीं लौटी तो पति पी गया जहर, हुई मौत
मोबाइल फोन की बुरी लत ने फिर एक खुशहाल घर को किया बर्बाद
रायगढ़।। मोबाइल की लत ने फिर एक घर की खुशी छीन ली है। पति को मोबाइल फोन से हमेशा किसी को बतियाते देख पत्नी भन्नाती थी। ऐसे में कुपित मियां 5 लोगों के साथ बीवी को मायके छोड़ आया। वहीं, विवाहिता जब बिना सम्मान के ससुराल आने तैयार नहीं हुई तो पति ने जहर पीकर अपनी जान गंवा दी। यह दुखद प्रसंग तमनार थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में थाना प्रभारी गंगाप्रसाद बंजारे ने बताया कि धौराभांठा निवासी लिंगराज बेहरा आत्मज हेमसागर (32 वर्ष) शादीशुदा था और उसका एक मासूम बेटा है। लिंगराज हमेशा मोबाइल फोन से किसी के साथ बातचीत करते हुए इस कदर डूबा रहता था कि बीवी के मना करने के बावजूद वह नहीं सुधरा। महिला जब अपने पति को मोबाइल फोन की बुरी लत से छुड़ा नहीं पाई तो 15 रोज पहले दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। यही नहीं, लिंगराज ने अपनी, पत्नी को शंकालु कहते हुए 5 लोगों के साथ उसके मायके ले गया और छोड़कर वापस आ गया।
कुछ दिन के बाद बीबी – बच्चे की याद सताने पर लिंगराज ने फोनकर बीवी को मायके छोड़कर आने के लिए कहा, पर विवाहिता ने यह कह दिया कि जिस तरह 5 लोगों को लेकर उसे पीहर में छोड़ा गया है, उसी प्रकार 5 लोगों के साथ उसे ससम्मान ससुराल ले जाए और मोबाइल फोन की लत छोड़े, तभी वह आएगी वरना मायके में ही रहेगी। बीवी के मुंह से ऐसा जवाब सुनकर लिंगराज का दिल ऐसा टूटा कि जीवन से मोहभंग होते ही विगत 18 नवंबर को वह कीटनाशक दवा पी गया। युवक की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल भी लेकर गए, मगर सघन उपचार के बाद भी वह बच नहीं सका और उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल, अस्पताल की तहरीर पर, तमनार पुलिस मर्ग कायम करते हुए छानबीन कर रही है।