बेमेतरा जिला से 35 कवि साहित्यकारों ने रायपुर साहित्य उत्सव में हुए सम्मिलित

*बेमेतरा जिला के कवियों ने अपनी साहित्यिक प्रतिभा से अमिट छाप छोड़े*
*बेमेतरा*- रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन में तीन दिवसीय साहित्यिक उत्सव दिनांक 23 से 25 जनवरी तक संपन्न हुआ,  जिसमें छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश के कोने कोने से वरिष्ठ साहित्यकार, लेखक, कवि, पत्रकार,फिल्मी जगत से जुड़े हुए हस्ती सैकड़ों हजारों की संख्या में उपस्थित हुए , उक्त उत्सव में बेमेतरा जिला से भी 35 से अधिक साहित्यकारो ने सहभागिता निभायें यह कार्यक्रम साहित्यिक कुंभ था जिसमें जितना भी डुबकी लगाओ कम ही लगता था ,शासन द्वारा सभी के व्यवस्था भी चाक चौबंद किया गया था यहां मनोरंजन के साथ साथ साहित्यिक शब्दों से विभूषिक अनेकों ज्ञान वर्धक बातें बताई गई जिसको अपने जीवन में ग्रहण करने के साथ साथ समाज को नई दिशा देने का कार्य प्रशस्त्र किया गया।
हास्य कवि रामानन्द त्रिपाठी के संचालन एवं नेतृत्व में बेमेतरा जिला से भी 35 से अधिक कवियों ने उपस्थित हो कर कवि सम्मेलन में शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित जन समुदाय का मन मोह लिया जिसकी चर्चा भी खुब चल रही है।
बेमेतरा जिला से  कवियों ने कविता पाठ किये तथा सहभागिता निभाये, जिसमें
रामानन्द त्रिपाठी, मोहित राम वर्मा, डॉ गोकुल बंजारे चंदन,ईश्वर साहू आरुग ,जगदीश सोनी, कृष्णा भारतीय, मनोज पाटिल मणि ,मनोज श्रीवास्तव, नारायण वर्मा चंदन ,राम हृदय वर्मा,पंकज शर्मा, गायत्री श्रीवास, भुवन दास जांगड़े, विशाल ध्रुवे गंवइहा,वीनु सिंह नेताम, राजकुमार निषाद, विकास कश्यप, डॉ नीलेश कुमार तिवारी, दिलीप टिकरिहा, हरीश पटेल,  राजीव मधुकर, सुरेश निर्मलकर, धर्मेन्द्र डहरवाल,मणीशंकर दिवाकर गदगद, ईश्वरीय घृतलहरे सहित अन्य कवि गण सम्मिलित रहे।

  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button