बेमौसम बारिश से जन-जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

अचानक हुई बारिश से ठण्ड ने पकड़ी रफ्तार
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
सोमवार की रात्रि से शुरू हुई बारिश मंगलवार की आधे घण्टे तक सुबह तेज बारिश के साथ पूरे दिन रूक-रूक कर बारिश जारी रही। बारिश के बाद ठंडक बढ़ गई है, जिससे आम जन जीवन काफी प्रभावित रहा। सड़को में जगह-जगह पानी भर गया और ग्रामीण क्षेत्रो में खेतों में पानी दिखने लगा। बारिश की वजह से दिन रात दोनो समय अच्छी खासी ठंड होने लगी है। रात का पारा डाउन हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार 10 जनवरी से 13 जनवरी तक पानी बताया गया है। बारिश की वजह से लोगो की दिनचर्या काफी प्रभावित रही। बारिश से पहले ठंड का असर कम हो गया था। परन्तु अचानक बारिश के अब ठंड रौद्र रूप अख्तियार कर चूका है। मौसम विभाग की माने तो ठंड का कहर अभी जल्दी जाने वाला नहीं है। इस बारिश से रवि फसल लेने वाले किसानों को फायदा होगा। वहीं, ठंड की वजह से कामकाजी, लोगो, बच्चो, और बुजूर्गो की तकलीफें बढ़ जायेगी। शीत लहर चलने से दिन और रात का तापमान कम हो गया है जिससे ठंड बढ गई है। सुबह गलन भरी ठंड तो रात में सरसराती हवा से लोग परेशान है। ठंड से अधिकांश लोग मौसमी बिमारियो से ग्रसित होकर अस्पतला पहुंच रहे है। अचानक बढ़ी ठंड से लोग सर्दी और खासी से भी बीमार है। घरो में लोग ठंड से बचने अलाव का सहारा ले रहे है। ठंड और शीत लहर के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है।
2 Attachments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button