बेरला नगर को मिला धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर की सौगात

दिनेश दुबे
आप की आवाज
*बेरला नगर वासियों को धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर की मिली सौगात: विधायक आशीष छाबड़ा*
*सस्ती दवा दुकान योजना के तहत नगर पंचायत बेरला में आयोजित धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर  शुभारंभ में *मुख्यअतिथि मान.आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए शामिल…
बेमेतरा=बेरला नगर वासियों विधायक  आशीष छाबड़ा ने विधिविधान से पूजा पाठ कर फीता काट  धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर की दी सौगात
         इस अवसर पर विधायक  आशीष छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश के हमारे मुखिया भुपेश बघेल की दुरगामी सोच का नतीजा है,की प्रदेश में सस्ती दवा दुकान योजना के तहत धन्वंतरी  जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के तहत धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स से उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर दवाइयां उपलब्ध होंगी,उपभोक्ताओं को दवाइयो की एमआरपी पर न्यूनतम 50,09 प्रतिशत औऱ अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा, स्वास्थ्य सुविधा सुगमता से सुलभ कराने प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है कम खर्च में मरीजों को बीमारियों से निजात मिलेगी, उन्होंने कहा कि धन्वंतरि मेडिकल स्टोर के माध्यम से जनता को सस्ती दर में बेहतर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध होंगी,जिससे मरीजों और उनके परिजनों को दवाइयों के खर्च में राहत मिलेगी इस अवसर पर रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला, रसबिहारी कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत बेरला, भारतभुषण साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत बेरला,श्रीमती हीरा देवलाल वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,राजेश दुबे सभापति,सुनील जैन सभापति, प्रमोद गौसेवक पार्षद,अर्जुन देवांगन पार्षद,प्रदीप ठाकुर पार्षद,श्रीमती रीना बघेल पार्षद,श्रीमती चितरेखा साहू पार्षद,श्रीमती सविता हिरवानी एल्डरमैन,किशन साहू एल्डरमैन,संतोष साहू पार्षद,मानक चतुर्वेदी पार्षद,फत्ते जैन एल्ड्रमैन, विजय जैन, पुखराज सोनी,राजकुमार सेन,गुड्डू सेन, गोविंदा राजपूत,जीतेंद्र जोशी सहित नगरवासी रहे उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button