
रायपुर। कांग्रेस विधायकों के दिल्ली दौरे पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने फिर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है और डूबते हुए जहाज से हर कोई भागने की कोशिश कर रहा है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के कद्दवार नेता पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की स्थिति देख लीजिये। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की गुटबाजी चरम सीमा पर है। कांग्रेस की जो वर्तमान पीढ़ी है, वह खुद कांग्रेस को खत्म करने के रास्ते पर चल रही है। 70 विधायक होने के बावजूद इतनी अस्थिरता है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता के बहुमत का अपमान है।