क्राइमछत्तीसगढ़न्यूज़

बैंक के सहायक प्रबंधक किसानों के खाते से बिना विड्रोल,आहरण एवम चेक फॉर्म भरे बिना अपनी आईडी से फर्जी आहरण कर पैसा निकालने पर  गिरफ्तार

*विभिन्न किसानों के केसीसी खातों से 9 लाख 50 हजार रूपये राशि का आहरण कर धोखाधडी कर बैंक से अमानत में ख्यानत करने वाला तत्कालीक आईडीबीआई बैंक के सहायक प्रबंधक, आरोपी गिरफ्तार*
*बिना वाउचर बिना विड्रॉल भरे किसानों के खाते से निकाली गई राशि*
*बैंक प्रबंधक द्वारा स्वयं के आईडी से किसानो  के खातों से निकाली  गई 9 लाख 50 हजार रूपये*
*आरोपी सहायक प्रबंधक ललित कुमार डेहरी झारसुगुड़ा उड़ीसा का है रहने वाला*
*सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस टीम की कार्यवाही*।
बेमेतरा =प्रार्थी विकास भरती आईडीबीआई बैंक भिलाई उप महा प्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख के द्वारा अपने पदस्थापना के दौरान आडिट रिपोर्ट पर पता चला कि दिनांक 25.10.2018 से 18.12.2018 तक तत्कालीक सहायक प्रबंधक आईडीबीआई बैंक शाखा बेमेतरा ललित कुमार डेहरी के द्वारा विभिन्न किसानों के केसीसी खातों से बिना कोई खाता धारक के जानकारी एवं बिना कोई चेक व बिना आहरण फार्म भरे 9,50,000/- रूपये की राशि का आहरण कर धोखाधडी कर बैंक से अमानत में ख्यानत किया गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 409, 420 भादवि पंजीबद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया।

        मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुये पुलिस अधीक्षक बेमेतरा  रामकृष्ण साहू (भा.पु.से) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिकी के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू एवं थाना स्टाफ को अपराध विवेचना कार्यवाही में लगाया गया।
** प्रकरण में विवेचना कार्यवाही के दौरान आरोपी ललित कुमार डेहरी साकिन तालपटिया थाना व जिला झारसुगुडा उडीसा हाल हाउस नं. 63 थाना सिटी कोतवाली कालोनी न्यू चंगोराभांठा रायपुर थाना डीडी नगर जिला रायपुर को पुछताछ करने पर पता चला कि अपने स्वयं के आईडी से बिना कोई वाउचर एवं बिना विड्राल फार्म के एवं किसानों के केसीसी खातो से बैंक से कुल 9,50,000/- रूपये आहरण कर धोखाधडी करना। 
* तत्कालीक आईडीबीआई बैंक के सहायक प्रबंधक, आरोपी ललित कुमार डेहरी पिता स्व. घासीराम डेहरी उम्र 37 साल साकिन तालपटिया थाना व जिला झारसुगुडा उडीसा हाल हाउस नं. 63 थाना सिटी कोतवाली कालोनी न्यू चंगोराभांठा रायपुर थाना डीडी नगर जिला रायपुर के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से अग्रिम वैधनिक कार्यवाही  गिरफ्तार कर  न्यायालय न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा उप निरीक्षक राकेश साहू, सउनि ईतवारी डेहरे, सउनि जितेन्र्य कश्यप, आरक्षक राहुल यादव, शिव सेन, रामगोपाल निषाद एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button