
किरंदुल= खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बैलाडीला व्यापारी कल्याण संघ (BVKS), किरंदुल के तत्वावधान में फ्लड लाइट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन शीघ्र किया जाएगा। इस टूर्नामेंट को लेकर क्षेत्र के खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
आयोजकों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 70,000 रुपये नकद तथा द्वितीय पुरस्कार 35,000 रुपये नकद रखा गया है, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह और प्रतिस्पर्धा का स्तर और बढ़ेगा।
फ्लड लाइट की व्यवस्था के साथ रात्रिकालीन मुकाबले दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे। आयोजन समिति का कहना है कि यह प्रतियोगिता स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच प्रदान करेगी और क्षेत्र में खेल संस्कृति को मजबूती देगी।
टूर्नामेंट से जुड़ी विस्तृत जानकारी, पंजीकरण एवं सहभागिता हेतु इच्छुक टीमें आयोजकों से संपर्क कर सकती हैं। आयोजन की तिथि एवं स्थल की घोषणा शीघ्र की जाएगी




