
नव पदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी तमनार का आत्मीय स्वागत किया गया
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-जिले के तमनार में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई तमनार द्वारा नव पदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री मोनिका गुप्ता जी से सौजन्य मुलाकात सह आत्मीय स्वागत किया । जिला सचिव नोहर सिंह सिदार एवं जिला महासचिव सच्चिदानंद पुरसेठ के मार्गदर्शन एवं विकासखंड अध्यक्ष गुरुचरण भगत के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में विकास खंड कार्यालय व संगठन के आपसी समन्वय से विकासखंड तमनार शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम गढ़ेगा। ऐसी आशा सभी शिक्षकों को आपसे है साथ ही शिक्षकों के लंबित पंचायत संवर्ग की एरियर्स गणना कर एरियर्स राशि प्रदाय करने की बात कही गयी। शिक्षक संवर्ग के साथी जिनके द्वारा स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षा दी गई है किंतु कुछ कारणवश परीक्षा अनुमति नहीं ले पाए हैं, इस पर शिक्षा अधिकारी से संघ द्वारा चर्चा किया गया महोदया जी द्वारा औपचारिकेत्तर अनुमति प्रदान करने हेतु बात कही गई । व कुछ अन्य समस्याओं को भी नव पदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराएं उनके द्वारा समस्या निराकरण का आश्वासन भी दिया गया।
आज के इस कार्यक्रम में नोहर सिंह सिदार( जिला सचिव ), सच्चिदानंद पुरसेठ ( जिला महासचिव), गुरुचरण भगत (ब्लॉक अध्यक्ष), फणीन्द्र चौधरी (संरक्षक), आलोक श्रीवास (सलाहकार), अल्बर्ट खलखो (सलाहकार),श्रीमती सुजीता भगत (ब्लाक महिला पदाधिकारी), श्याम कुमार पटेल (ब्लॉक उपाध्यक्ष), जय शर्मा (ब्लॉक पदाधिकारी, विजय कुमार निषाद( ब्लॉक पदाधिकारी), विजय शंकर पटेल, प्रमोद राम निकुंज , भरतलाल मालाकार,श्री सेवक राम डनसेना वरिष्ठ शिक्षक टी. पी. खम्हारी बद्री नारायण दुबे , चतुर्भुज साव सहित जिला, ब्लॉक व संकुल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
