बौद्ध भिक्षु बने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी….जानिए इसके बारे में
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नया अवतार सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. वायरल वीडियो किसी विज्ञापन की शूटिंग लग रही है. धोनी सिर मुंडवाए हुए हैं. बौद्ध भिक्षु जैसे कपड़े पहने हुए है. पूरा बैकग्राउंट किसी जंगल का लग रहा है.
वहीं स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल में 9 सेकेंड का प्रोमो भी शेयर किया है. महेंद्र सिंह धोनी इस प्रोमो में कह रहे हैं कि ‘क्या है इस अवतार के पीछे का मंत्रा, जल्द ही पता चलेगा.’
चेन्नई 10 अप्रैल को दिल्ली से भिड़ेगी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी आईपीएल 2021 की तैयारी में जुटे हुए है. इस साल का आईपीएल 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है. पहला आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच है. इसके बाद 10 अपैल को चेन्नई की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी.
पिछले आईपीएल में चन्नई ने नहीं किया कमाल
बता दें कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स तीन बार आईपीएल जीत चुकी है. लेकिन देश से बाहर खेले गए पिछला आईपीएल सीजन चेन्नई के लिए बहुत खराब रहा था. 14 मैच में से मात्र 6 जीत दर्ज की थी और टीम अंकतालिका में 7वें पायदान पर रही थी.