ब्रांडों की शराब अवैध बाजार में खपा रहे कर्मचारी ??

कोचियों और ढाबा के पास हर ब्रांड कैसे उपलब्ध ???

अवैध शराब के नेटवर्क पर कब चलेगा प्रशासन का चाबुक!!

घरघोड़ा -अवैध शराब को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस सख्त रवैया अपनाते दिख रही है!! रायगढ़ जिले में लगातार आबकारी विभाग और पुलिस विभाग अवैध शराब को लेकर धुआंधार कारवाही कर रही है!! पर घरघोड़ा में सरकारी शराब दुकान के स्टाफ की मिलीभगत से ढाबा और कोच्चिया अच्छा फल-फूल रहे है!!ऐसे में मदिरापान करने वाले शौकीन परेशान है!! उन्हें लगभग दुगनी कीमत चुकाकर शराब कोचियों और ढाबा से लेनी पड़ती है!! जो ब्रांड आपको पीना होता है वह ब्रांड आपको शासकीय दुकान में उपलब्ध नहीं हो पाएगा मगर वही ब्रांड आसानी से कोचियों और ढाबा के पास दुगने दाम पर मिल जाती है!! जो कंपनी की शराब आपको जरुरत होती है वह ब्राण्ड की शराब नही है कहकर दूसरे ब्राण्ड की शराब थमा दिया जाता है!! घरघोड़ा क्षेत्र के कुछ ढाबा में हर ब्रांड आसानी से उपलब्ध है!! इनकी बेखौफ सीधे मिलीभगत की ओर इशारा करती है!! सरकारी मदिरा दुकान खुलने के समय से पहले ही कोचियो के पास लंबी कतारे लगी रहती है!!कुछ शराबियों का कहना है की मदिरा स्टाफ के संचालको की मिलीभगत से यहाँ पूरा खेल खेला जा रहा है!! जिसका सबूत पिछले दिनों शासकीय भट्टी के दो कर्मचारी पर शराब के अवैध परिवहन से मिलता है!! विभाग द्वारा इनपर किसी प्रकार का कोई नियंत्रण नहीं है!!इस वजह से कोचिये और ढाबा बेख़ौफ़ अपने कारोबारी को अंजाम दे रहे है!!

अवैध शराब के खेल से मालामाल हो रहे तस्कर,शासन को लाखों का चूनाअवैध शराब के इस खेल से जहां शासन को लाखों के राजस्व की हानि हर माह हो रही है वहीं कोचिये और तस्कर अवैध शराब से मालामाल होते जा रहे हैं जिला पुलिस की शराब तस्करी पर ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद भी अवैध शराब के नेटवर्क का बेखौफ घरघोड़ा क्षेत्र में चलना अपने आप मे यह दिखाने काफी है कि यहां अवैध शराब का नेटवर्क कितना मजबूत है और इसकी जड़ें कितनी गहरी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button