
अशोक सारथी,आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-जिले के तमनार थाना क्षेत्र से हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। खेत की जुताई करने गए ट्रैक्टर पलटने से दब कर दो लोगों की मौत हो गई है। घटना कल शाम की बताई जा रही है। फिलहाल मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, पुलिस आगे की जांच करवाई में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सालिहाभांठा निवासी ओमप्रकाश पैंकरा और घुराऊ राम पैंकरा खेत की जुताई करने के लिए गए हुए थे। तभी ट्रैक्टर का इंजन अनबैलेंस होकर पलट गया। ट्रैक्टर इंजन पलटने से दोनों नीचे दब गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना रेगांव-सलिहाभांठा रोड के नजदीक खेत मे हुई है।



